राष्ट्र

राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले, 24 घंटे में आए 1109 नए मरीज

दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. दिल्ली के ताजा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 865 मामले आए हैं. हालांकि इससे पहले महज 24 घंटे में कोरोना के 1109 नए मामले सामने आए थे. बीते 24 घंटे में 1276 मरीज ठीक भी हुए हैं. अच्छी बात ये कि 24 घंटे के दरमियान एक भी मौत दर्ज नहीं हुई. आपको बता दें कि 3 से 4 दिन पहले कोरोना संक्रमण का 24 घंटे का आंकड़ा 500 तक भी आ गया था.

संक्रमण दर में गिरावट दर्ज

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 13661 कोरोना के टेस्ट हुए जिसमें 865 कोविड पॉजिटिव मामले आए. वहीं पॉजिटिविटी रेट 4.45 फीसदी रही. जाहिर है ये पहले के मुकाबले कम रही. दिल्ली में कोविड के 2817 मरीज होम आइसोलेशन में तो वहीं 232 मरीज अस्पताल में एडमिट हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली में 20 जून को 1060 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे, जबकि पॉजिटिविटी रेट 10.09 फीसदी थी जो कि 24 जनवरी के बाद से दिल्ली में अधिकतम थी. आपको बता दें कि दिल्ली में ओमीक्रोन के BA.4 के साथ BA.5 वेरिएंट के कुछ मामले भी सामने आए हैं. हालांकि एक्सपर्ट्स ने खतरा गंभीर नहीं होने की बात कही थी.

aamaadmi.in

केंद्र सरकार ने भी कोविड संबंधी गाइडलाइंस और रणनीति में बड़ा बदलाव किया है. राज्य को दिए गए निर्देशों में कोविड से जुड़ी सभी बदली रणनीति को खासा ध्यान में रखा जाए. मामले चाहे संदिग्‍ध हों या पुष्ट, प्रबंधन संबधी प्रक्रिया पर विशेष ध्‍यान दिए जाने पर जोर दिया गया है.

महाराष्ट्र का कोरोना अपडेट

वहीं महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 3,640 नए मामले सामने आए हैं और तीन मरीजों की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 79,76,114 हो गई, जबकि अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 1,47,925 तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,957 मामले मिले थे और सात मरीज़ों की मौत हो गई थी.

मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 1,265 मामले दर्ज किए गए और दो मरीजों की मौत हुई. अहमदनगर और कोल्हापुर जिले में एक-एक मौत दर्ज़ की गई है. राज्य में कोविड-19 की मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत दर्ज़ की गई. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में 4,432 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं,जिससे राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके मरीज़ों की संख्या बढ़कर 78,03,249 हो गई है.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साथ दिखे महाकुम्भ स्नान का क्या है महत्व ? Pushpa 2 की प्रीमियर के दौरान भगदड़ ,महिला की मौत सलमान के शूटिंग सेट पर घुसा संदिग्ध व्यक्ति,दी बिश्नोई की धमकी