कानपुर. आईआईटी का एयर प्यूरीफायर कोरोना वायरस समेत सभी बैक्टीरिया को एक मिनट में मार देता है. इसकी पुष्टि करते हुए काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च-द इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी ने मान्यता प्रदान कर दी है.
आईआईटी के इंक्यूबेटर रवि कौशिक ने इस एयर प्यूरीफायर अर्थ को विकसित किया है. इस प्यूरीफायर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉप-75 स्टार्टअप में भी शामिल कर बधाई दी थी. इसको रवि कौशिक ने आईआईटी कानपुर और आईआईटी मुंबई के वैज्ञानिकों की मदद से विकसित किया है.
इसको एंटी-माइक्रोबियल एयर प्यूरीफिकेशन टेक्नोलॉजी नाम दिया है. यह हवा को शुद्ध करता है और कीटाणुओं को भी नष्ट करता है.
704 Less than a minute