प्रयागराज . इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही के साथ दरिंदगी पर नाराजगी जताई है और रिपोर्ट तलब की है . हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत संज्ञान लेकर रविवार को देर रात सुनवाई की . यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर एवं न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने दिया है .
चीफ जस्टिस के आवास पर स्पेशल बेंच ने सुनवाई के बाद रेलवे और राज्य सरकार से इस मामले में जवाब तलब किया है . कोर्ट ने सोमवार दोपहर तक इस मामले में अब तक की गई कार्रवाई का ब्योरा भी तलब किया है . अदालत ने सुनवाई के दौरान जांच से जुड़े किसी सीनियर अफसर को भी पेश होने का निर्देश दिया है . अफसर को यह बताना होगा कि इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई है . मामले में अब तक आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी हुई है या नहीं .