खौफनाक : लापरवाही ने ले ली युवक की जान, खाना खाने के बाद प्लेटफार्म से सटकर हाथ…. देखे वीडियो
खौफनाक : लापरवाही ने ले ली युवक की जान, खाना खाने के बाद प्लेटफार्म से सटकर हाथ....

मुंबई : मुंबई से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आ रही है । जहां पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक द्वारा की गई लापरवाही के चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह वीडियो 17 जून का है जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 लड़के प्लेटफार्म से सटकर हाथ धो रहे हैं । इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेन आती है और उनमें से एक युवक को जोरदार टक्कर मार देती है। जिसके बाद वह हवा में उछल जाता है और धड़ाम से जमीन पर गिर जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना मलाड स्टेशन के प्लेटफार्म 3 की है जहां 17 साल का लड़का अपने दोस्त के साथ टिफिन खा रहा था खाना खाने के बाद बेटमोगरा ने अपने दोस्त के साथ हाथ धोने लग गया और उसी तरह बहा दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार एसी लोकल ट्रेन ने बुरी तरह से लड़के को टक्कर मार दी। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी वीडियो में दोगे वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे जो भी देख रहा है वह दंग रह जा रहा है।
मुम्बई के मलाड स्टेशन पर दर्दनाक हादसा..एक 17 साल का बच्चा अपने दोस्तों के साथ टिफ़िन खाना के बाद प्लेटफार्म के कोने पर अपने दोस्त के साथ हाथ धोने गया..तभी दूसरी तरफ से आ रही तेज़ ac लोकल ने लड़के को मारी टक्कर..मौके पर हुई मौत..17 जून की घटना CCTV में कैद@indiatvnews pic.twitter.com/tArxMD61s9
— Atul singh (@atuljmd123) June 30, 2023