लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होगा

मुंबई . क्रिकेट की 128 साल बाद लॉस एंजिलिस ओलंपिक-2028 में वापसी पर सोमवार को मुहर लग गई. इससे पहले वर्ष 1900 के पेरिस ओलंपिक में सिर्फ एक बार क्रिकेट खेला गया था. इसमें फ्रांस को हराकर ग्रेट ब्रिटेन चैंपियन बना था. इसके साथ ही स्क्वॉश, बेसबॉल/ सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल को भी शामिल किया गया है.
टी-20 प्रारूप ओलंपिक खेलों में क्रिकेट के टी-20 प्रारूप को शामिल किया गया है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने अपने 141वें सत्र में पांच खेलों को शामिल करने की मंजूरी प्रदान की. आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा, मैं सभी खेलों का ओलंपिक में स्वागत करता हूं. उधर, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, इससे खेल के लिए नए आयाम खुलेंगे.