कवर्धा के भाजपा प्रत्याशी के भाई सहित 5 पर बलवा का अपराध दर्ज

कवर्धा. विधानसभा चुनाव के दौरान तरेगांव जंगल के समीप कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ गाली गलौच कर जान से मारने के धमकी देने तथा बलवा करने के मामले में अजय शर्मा सहित 5 भाजपा कार्यकर्ताओं के विरूध अपराध दर्ज किया गया है. इस घटना में पीड़ित अजीत बाजपेयी ने घटना में लगभाग 70- 80 भाजपा कार्यकर्ताओ के शामिल होने की एफ.आई.आर लिखाई है. घटना 4 नवबंर की रात लगभग 11.30 बजे की है. घटना की शिकायत अगले दिन कर दी गई थी. चेक पोस्ट मे लगे सी.सी.टी.वी कैमरे में चेक करने के पश्चात इस मामले में थाना तरेगांव जगल में धारा 147, 294, 506 (बी) का अपराध दर्ज किया गया है.

एफ.आई.आर के अनुसार अजय शर्मा सहित काशी उइके, बरसाती वर्मा, तेजु जैन, दिलीप नायक अपने 70-80 भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ अजीत बाजपेयी को अटिर्गा वाहन से उतार कर वाहन की जांच करने लगे. इसके पश्चात कांग्रेस पार्टी के विरूद्ध आपत्तिजनक नारे लगाकर उसे धमकी दिए, मारपीट. करते हुये घटनास्थल से अपहरण कर दूर ले जाकर एक रजिस्टर देकर उसमें चुनाव की एंट्री लिखवाने मजबूर कर दिया. इसके पश्चात थाना तरेगांव जंगल मुख्य मार्ग पर मारपीट किए. जेब में रखे 20-22 हजार रुपए तथा मोबाईल फोन लूट लिये. 2-3 घंटे तक घटना को अंजाम देने के बाद थाना के अंदर ले जाकर दुर्व्यवहार किए.

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button