उज्ज्वला योजना में सिलेंडर 100 रुपये और सस्ता मिलेगा

नई दिल्ली . केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी 200 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 300 रुपये करने की घोषणा की. उज्ज्वला लाभार्थियों को अब रसोई गैस सिलेंडर के लिए 603 रुपये चुकाने होंगे. दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है.

यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन और ओणम पर सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया था. इसके बाद गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपए से घटकर 903 हो गई थी.

इससे पहले केंद्र सरकार ने सितंबर के दूसरे सप्ताह में अगले तीन साल में उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन जारी करने का भी फैसला किया था.

मंत्रिमंडल ने देश में हल्दी और इसके उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन के अलावा तेलंगाना में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना को भी अपनी मंजूरी दे दी.

Related Articles

Back to top button