टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet) दोबारा माता-पिता बन गए हैं. शुक्रवार यानी 11 नवंबर को को देबिना ने नन्ही परी को जन्म दिया. इस बात की जानकारी गुरमीत ने खुद इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी है. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया (Social-Media) यूजर्स और सेलेब्स एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं.
देबीना की बेटी प्रीमच्योर डिलीवरी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, हमारी बच्ची दुनिया में तुम्हारा स्वागत है. दोबारा पेरेंट्स बनकर हम बहुत खुश हैं, हम कुछ दिन निजता चाहते हैं क्योंकि हमारी बच्ची इस दुनिया में ड्यू डेट से पहले आ गई है. प्यार और आशीर्वाद देते रहें.
अप्रैल में दिया था पहली बेटी को जन्म
बता दें कि देबिना ने इसी साल 3 अप्रैल को अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था. उसके जन्म के एक महीने बाद ही एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी थी. एक्टेस को दूसरी प्रेग्नेंसी की न्यूज बताने के बाद काफी सुनना पड़ा था. लोगों ने जमकर उनको ट्रोल किया था. इस पर एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को दिया था. लोगों का कहना था कि उनको दूसरे बच्चे से पहले लियाना की परवरिश पर ध्यान देना चाहिए. इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि लोग जुड़वा बच्चे होने पर क्या करते हैं. अब क्या वह इसे अबॉर्ट कर दें.
गुरमीत चौधरी की पोस्ट सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रही है. इंडस्ट्री के सेलेब्स उन्हें दूसरी नन्ही परी के इस दुनिया में आने की बधाइयां दे रहे हैं. सबसे पहला कॉमेंट एक्टर सोनू सूद का आया. उन्होंने कपल को बधाई दी. इसके बाद कॉमेडियन भारती सिंह ने कॉमेंट किया. उन्होंने लिखा, “याहू, बधाई. बेबी गर्ल चाहिए मुझे भी.” अपने इस कॉमेंट के जरिए कहीं न कहीं भारती सिंह ने भी दूसरे बेबी की इच्छा जाहिर कर दी है