
दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 144 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद के खिलाड़ी 137 रन ही बना सके. दिल्ली के लिए मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने 34-34 रन बनाए. टीम के लिए अक्षर ने ऑलराउंड परफॉर्म किया. उन्होंने 2 विकेट भी लिए. नॉर्खिया ने भी 2 विकेट लिए. हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल ने 49 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम के लिए सुंदर ने 3 विकेट भी लिए. भुवनेश्वर कुमार को भी दो सफलताएं हाथ लगीं.
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सोमवार को खेले गए IPL 2023 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी, लेकिन उनके 6 विकेट गिरे चुके थे. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के लिए उस वक्त वॉशिंगटन सुंदर और मार्को यानसेन क्रीज पर मौजूद थे. दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के लिए मैच का आखिरी ओवर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार करने के लिए आए थे. इसके बाद जो रोमांच शुरू हुआ, उसने दर्शकों के दिल की धड़कन बढ़ा दी.
अक्षर पटेल (34 रन और दो विकेट) के ऑलराउंड खेल और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने IPL(आईपीएल) टी20 के रोमांचक मुकाबले में सोमवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को सात रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. दिल्ली के लिए अक्षर ने चार ओवर में 21 रन देकर दो और कुलदीप यादव ने इतने ही ओवर में 22 रन देकर एक विकेट चटकाकर हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा दी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नॉर्किया (चार ओवर में 33 रन) ने दो और ईशांत शर्मा (तीन ओवर में 18 रन) एक विकेट लिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 144 रन बनाने के बाद सनराइजर्स को छह विकेट पर 137 रन पर रोक दिया. हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल ने 39 गेंद की पारी में सात चौके की मदद से 49 रन बनाए जबकि आखिरी ओवरों में हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंद में 31 और वॉशिंगटन सुंदर ने 15 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए, लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ.