अपराधदिल्ली

Delhi: जिम मालिक की बड़ी बेरहमी से चाकू घोंपकर कर दी हत्या..

Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा क्षेत्र में 28 वर्षीय जिम मालिक की कुछ लोगों ने बड़ी बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

गुरुवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। जिसमे उन्होंने कहा कि पीड़ित सुमित चौधरी उर्फ ​​प्रेम टूर एंड ट्रैवल का भी व्यापार करता था। बुधवार की देर रात को गामरी एक्सटेंशन में उसके घर के बाहर ही उस पर कातिलाना हमला किया गया।

अपने घर के बाहर ही चौधरी बैठा हुआ था, उसी दौरान तीन-चार लोगों से उसका झगड़ा हो गया। जिसके बाद हमलावरों ने बड़े बेरहम तरीके से चाकू से उसपर हमला किया और ताबड़तोड़ उसके चेहरे, गर्दन, छाती, पेट पर कई सारे वार किए। चाकू के उसके चेहरे पर 21 से ज्यादा घाव थे।

चौधरी को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया,लेकिन तब तक देर हो गई थी डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।पुलिस अब अपराधियों की पहचान करने सीसीटीवी फुटेज खंगाली रही है। चौधरी के परिवार में उसकी पत्नी और तीन साल का बेटा है।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?