दिल्लीराष्ट्र

Delhi MCD election: 12 में से सात जोन पर BJP ने मारी बाजी,5 जोन में AAP का कब्जा

Delhi MCD election: बुधवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) के वार्ड और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हुआ। इस चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। 12 वार्ड कमेटियों के चुनाव के दौरान काफी हंगामा भी हुआ। दिल्ली के 12 जोनों में से बीजेपी ने 7 में जीत हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी ने 5 जोनों में जीत दर्ज की। क्रॉस बोटिंग की आशंका के चलते दोनों पार्टियों ने अपने पार्षदों पर कड़ी नजर रखी।

कौन कहाँ जीता? (Delhi MCD election)

केशवपुरम जोन: बीजेपी उम्मीदवार योगेश वर्मा ने चेयरमैन पद के लिए और सुशील ने डिप्टी चेयरमैन पद के लिए निर्विरोध जीत दर्ज की। शिखा भारद्वाज भी स्थायी समिति सदस्य के रूप में बीजेपी की तरफ से चुनी गईं।

करोल बाग और सिटी एसपी जोन: दोनों जोनों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की। करोल बाग में राकेश जोशी चेयरमैन और ज्योति गौतम डिप्टी चेयरमैन चुने गए। सिटी एसपी जोन में मोहम्मद सादिक चेयरमैन और किरण बाला डिप्टी चेयरमैन बनीं।

रोहिणी जोन: आम आदमी पार्टी ने चेयरमैन पद पर जीत हासिल की। बीजेपी ने इस जोन में डिप्टी चेयरमैन और स्थायी समिति सदस्य के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम वापस ले लिए।

aamaadmi.in

नजफगढ़ जोन: बीजेपी के अमित खडखड़ी ने चेयरमैन पद पर जीत दर्ज की।

शाहदरा साउथ: बीजेपी के संदीप कपूर चेयरमैन पद पर जीते।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?