नई दिल्ली, 27 अगस्त दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो की अनुमति देने से इनकार कर दिया है, जो 28 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाला था. इससे पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को उनका शो रद्द करने के लिए पत्र लिखा था.
ऐसी संभावना थी कि विहिप इस शो का विरोध करेगी, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है.
जिला पुलिस ने एक रिपोर्ट तैयार की और लाइसेंसिंग यूनिट को यह कहते हुए भेजा कि अगर शो होता है, तो इससे सांप्रदायिक तनाव हो सकता है.