CM अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में 1000 जवानों को तैनात करेगी दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली . मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई मुख्यालय के बाहर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान भारी संख्या में तैनाती रहेंगे. करीब एक हजार से अधिक सुरक्षाकमी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा एहतियातन आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा कड़ी की जाएगी.
केंद्रीय एजेंसी ने सीएम केजरीवाल को रविवार (16 अप्रैल) को सुबह 11 बजे बुलाया है. सीबीआई सीएम से सीबीआई नई शराब नीति मामले में पूछताछ करना चाहती है. सीबीआई अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी थी. जिसके लिए कल आम आदमी पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचेंगे. आपको बता दें कि नई शराब नीति मामले में सीबीआई दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उन्हें सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था.