दिल्लीराष्ट्र

दिल्ली के संयुक्त अस्पताल में थॉयराइड का 14 साल में पहली बार हुआ ऑपरेशन

DELHI : संचालित होने के 14 साल बाद संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में पहली बार थायराॅइड का ऑपरेशन हुआ। पिछले कई साल से थायराइड की समस्या से जूझ रही महिला के गले में गांठ बढ़ने पर डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी। निजी अस्पताल में यह ऑपरेशन एक से डेढ़ लाख रुपये तक में होता है, वहीं सरकारी अस्पताल में यह निशुल्क किया गया।

शास्त्रीनगर के रहने वाले सचिन कुमार की पत्नी प्रिया (31) पिछले कई साल से थायराॅइड की समस्या से परेशान थी।उनके गले में गांठ काफी बढ़ गई थी। जिसे उन्होंने अस्पताल के नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र गोला को दिखाया था। डॉक्टर ने कुछ जरूरी जांच जैसे खून, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच करने के बाद उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी। प्रिया का हीमोग्लोबिन का स्तर जांच में सामान्य से कम पाया गया।जिसके लिए उन्हें खून बढ़ाने की दवाई दी गई।

दोबारा जांच हुई तो रिपोर्ट सामान्य आई। जिसके बाद मंगलवार को महिला का ऑपरेशन हुआ।अस्पताल के सीएमएस डाॅ. विनोद चंद्र पांडेय ने जानकारी दी है की अस्पताल में यह थायराॅइड का पहला ऑपरेशन है। पिछले दो साल तक इसके पहले कोई ईएनटी नहीं थे। इससे पहले जो भी ईएनटी सर्जन थे, उन्होंने ऑपरेशन नहीं किया था।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?