दुर्ग की गाड़ियों को टोल टैक्स से छूट की मांग, कांग्रेस का प्रदर्शन

भिलाई. दुर्ग बाइपास बाफना टोल प्लाजा में दुर्ग पासिंग गाड़ियों को छूट देने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे में प्रदर्शन किया. इस दौरान एक घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा. बताया जा रहा है कि मौके पर सीसीटीवी कैमरा, फायर सेफ्टी सिस्टम, बुम बेरियर, कांच और गमलों को नुकसान पहुंचा है. करीब एक घंटे तक एनएच पर जाम लगा रहा.

दरअसल दुर्ग बायपास हाइवे पर बने टोल प्लाजा प्रबंधन लोकल वाहनों से भी टैक्स वसूलता है. लगातार इसकी शिकायत लोग करते रहे हैं. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में मंगलवार शाम 5.40 बजे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बाफना टोल प्लाजा पहुंचे. सीजी 07 पासिंग गाड़ियों की फ्री करने की मांग करते हुए एनएच को घेर लिया. एक घंटे बाद मामला शांत हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दुर्ग विधायक अरुण वोरा, पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी, बृजमोहन सिंह, भिलाई नगर निगम एमआईसी मेंबर आदित्य सिंह, पार्षद संदीप निरंकारी, जेडी सिंह आदि उपस्थित थे.

जिलाध्यक्ष ने कहा तोड़फोड़ नहीं की, शांतिपूर्ण किया प्रदर्शन

भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन व नारेबाजी की. तोड़फोड़ पार्टी कार्यकर्ताओं ने नहीं की है. वहां केवल सीजी-07 को टोल फ्री करने की मांग कर रहे थे.

रुट डायवर्ट करना पड़ा

ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि तत्काल रुट में बदलाव किया गया. छोटे वाहनों को नेहरू नगर से शहर में प्रवेश कराते हुुए अंजोरा निकाला गया. इसके अलावा भारी वाहनों को रोक दिया गया था. रुट को क्लीयर करने में एक घंटे लगा.

एक घंटे तक जाम

प्रदर्शन के दौरान नेशनल हाइवे-53 पर जाम लग गया. वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस वजह से करीब एक घंटे तक नेशनल हाइवे पर भारी वाहनों के पहिए थम गए.

आंदोलनकारियों द्वारा टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे. टोल प्लाजा के मैनेजर के आश्वासन पर 20 मिनट बाद आंदोलनकारी शांत होकर लौट गए.

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button