रायपुर. शहर में पिछले 25 साल से लंबित शारदा चौक से तात्यापारा रोड चौड़ीकरण हो रही देरी पर 4 जुलाई को महापौर एजाज ढेबर अपने पार्षद व कांग्रेस संगठन के साथ पदयात्रा निकालेंगे. इससे पूर्व इस रोड चौड़ीकरण के लिए गठित सुझाव समिति की बैठक हुई. इसमें समिति अध्यक्ष एमआईसी मेंबर ज्ञानेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्रीकुमार मेनन, सुरेश चन्नावर, श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता विनोद देवांगन और सेवानिवृत्त जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी शामिल हुए.
बैठक में प्रारंभिक चर्चा की गई. अगली बैठक एक सप्ताह उपरांत होगी. इस दौरान इस बहुप्रतीक्षित रोड चौड़ीकरण के संबंध में संबंधित नस्तियों, उच्च न्यायालय के आदेशों, राजस्व संबंधी प्रकरणों, मुआवजा प्रकरणों की जानकारी संकलित कर अगली बैठक में रखकर चर्चा करने सहमति व्यक्त की गई.