छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा डेंगू

रायपुर. प्रदेश में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में डेंगू के 817 मरीज अभी तक मिले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा रायगढ़, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर शामिल है. वहीं रायपुर में भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. अब तक एक व्यक्ति की डेंगू से मौत भी हो चुकी है.
इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम लगातार डेंगू से निपटने उदासीन बना हुआ है. डेंगू से बचाव के लिए न तो एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है और न ही डेंगू जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दस्तक दे रही हैं.
आयुष्मान से नहीं हो रहा डेंगू का इलाज
डेंगू मरीज का अस्पताल में भर्ती होने के बाद आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं हो रहा है. इस कारण से गरीब मरीजों को सरकारी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है. लेकिन वहां व्यवस्था देख वे वापस आकर निजी अस्पतालों में मजबूरी में इलाज कराना पड़ रहा है.