उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव इस क्षेत्र से लड़ेंगे चौथी बार चुनाव…
उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव इस क्षेत्र से लड़ेंगे चौथी बार चुनाव...

न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होना है। जिसको लेकर राज्य की सियासी पारा बढ़ा हुआ है। बता दे की एक ओर जहां बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। वही कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आवदेन मंगवाया है। इसी बीच इ बड़ी खबर सामने आ रही है। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की ओर से अंबिकापुर सामान्य सीट से दावेदारी के लिए पार्टी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है। बता दे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 18 अगस्त से 22 अगस्त तक विधानसभाओं के दावेदारों की ओर से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन विधान सभाओं के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है।