डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव नहीं संभालेंगे यह पद, पत्रकारों से चर्चा करते वक़्त बताई वजह ..

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव नहीं संभालेंगे यह पद, पत्रकारों से चर्चा करते वक़्त बताई वजह ..

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने शेष है। चुनाव को लेकर प्रमुख पार्टियों द्व्रारा अपनी तैयारियां तेज़ कर दी। इसी बीच डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद टीएस सिंहदेव काफी एक्टिव नज़र आ रहे है। उनके द्व्रारा लगातार विभिन्न जिलों के दौरे किए जा रहे है। मीडिया से चर्चा करते वक़्त उनका एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र समिति में मैंं अध्यक्ष के तौर नहीं रहूंगा। मुझे नहीं लगता कि समय उतना बचा है। पिछली बार लोगों से मिलकर काम किया था, लेकिन इस बार अब समय नहीं है। उस हिसाब से मैंने कहा है कि मैं नहीं रह पाऊंगा। हां लेकिन समिति में सदस्य के रूप में हमेशा उपलब्ध रहूंगा।आपको बता दे की 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने मेंअहम भूमिका निभाई थी।

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button