मोदी सरकार आने के बाद तेज हुआ विकास: शिवराज

भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रदेश की प्रगति को नई दिशा और गति मिली है. डबल इंजन वाली सरकार ने विकास के नए प्रतिमान गढ़ दिए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां राज्य सरकार के 20 वर्ष के कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पहले जहां एक पंचायत को गिनती के ही आवास मिला करते थे, वहीं अब हर पंचायत को औसत 122-23 प्रधानमंत्री आवास मिल रहे हैं. महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में प्रदेश में अभूतपूर्व काम हुआ है. प्रदेश की विकास दर 16 प्रतिशत से ऊपर है, लेकिन हम इससे संतुष्ट नहीं हैं.
चौहान ने कहा कि मोदी ने 2047 तक देश को दुनिया को सबसे समृद्ध, गौरवशाली व शक्तिशाली राष्ट्र बनाने तथा देश को पांच ट्रिलियन इकॉनॉमी बनाने का संकल्प लिया है. इसे पूरा करने में प्रदेश कोई कसर नहीं छोड़ेगा. हमने भी इसमें भागीदारी करते हुए प्रदेश को 550 बिलियन की इकॉनॉमी बनाने का लक्ष्य तय किया है.