सूरजपुर. काम में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को लगातार सीएम भूपेश बघेल सस्पेंड कर रहे. शुक्रवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकास खण्ड के गोविंदपुर गांव पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोठान संबंधित शिकायत पर डीएफओ व महिला रेंजर को निलंबित करने का आदेश दिया.
प्रतापपुर के गोविंदपुर में सीएम भूपेश बघेल की यह पहली कार्रवाई है, जिसमें जिले के डीएफओ मनीष कश्यप और महिला रेंजर संस्कृति बिरले को निलंबन करने का आदेश जारी किया गया. इस दौरान सीएम ने कहा काम में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई जारी रहेगी. इससे पहले सीएम भूपेश बघेल सीएमओ, ईई, पटवारी को निलंबित कर चुके हैं
296 Less than a minute