दुनियाबड़ी खबरेंराष्ट्र

कजाकिस्तान से साझेदारी पर चर्चा

नई दिल्ली . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट तोकायेव के साथ बातचीत की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया, तोकायेव ने मोदी से फोन पर बातचीत की और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी प्रक्रिया के सफल संचालन और लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए उनके फिर से चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी. बयान में कहा गया, प्रधानमंत्री ने उन्हें हार्दिक बधाई के लिए धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने अस्ताना में आगामी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए भारत के पूर्ण समर्थन से अवगत कराया. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कजाकिस्तान का नेतृत्व क्षेत्रीय सहयोग को आगे बढ़ाने में काफी योगदान देगा. दोनों नेताओं ने संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की.

रूस दौरे पर जा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी भारतीय और रूसी अधिकारी जुलाई की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे की संभावनाओं पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. इस दौरे की योजना वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए बनाई जा रही है. राजनयिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
अंगूठे से क्यों दिया जाता है पितरों को तर्पण? पितृ पक्ष में की ये गलती, तो होगा भारी नुकसान सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर