दुनियाकॉर्पोरेट

Twitter, Meta के बाद Disney भी करेगा कर्मचारियों की छंटनी

Twitter और Meta के बाद अब Disney भी जॉब कट की तैयारी में है. कंपनी के सीईओ बॉब चापेक (Disney CEO Bob Chapek) का मेमो कथित तौर पर लीक हो गया है. मेटा (Meta)  ने हाल ही में 11,000 कर्मचारियों को बाहर निकाला है, वहीं Twitter ने कर्मचारियों की संख्या में 50 फीसदी तक की कमी की है. दोनों कंपनियों ने कहा कि कॉस्ट कटिंग की वजह से ऐसे किया गया है. अब इस कड़ी में Disney भी शामिल हो गई है. रेवेन्यू लॉस के बाद कंपनी अब अपने खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है और जॉब कट उसी का एक हिस्सा है.

डिज्नी ने तिमाही आय के लिए वॉल स्ट्रीट के अनुमानों के बाद यह कदम उठाया है. मनोरंजन जगत की दिग्गज कंपनी को अपने स्ट्रीमिंग वीडियो से काफी नुकसान उठाना पड़ा है. कंपनी इसे डायरेक्ट टू कस्टमर भी कहती है. नतीजों के बाद बुधवार को कंपनी के शेयरों में 13% से ज्यादा की गिरावट आई. डिज्नी ने कहा है कि तेजी से बढ़ती सेवा ने चौथी तिमाही में 12 मिलियन ग्राहक जोड़े, लेकिन लगभग 1.5 बिलियन डॉलर का ऑपरेटिंग घाटा हुआ. कंपनी ने कहा कि डिज्नी+ वित्तीय वर्ष 2024 में प्रॉफिट में आ जाएगा. मालूम हो कि डिज्नी प्लस अपने वीडियो कॉन्टेंट के लिए जाना जाता है. इस स्ट्रीमिंग कंपनी ने  स्टार वार्स, द मंडलोरियन, हॉक आई आदि जैसी ऑरिजनल सीरीज बनाई है. वहीं, वॉल स्ट्रीट के विश्लेषकों ने डिज्नी की बढ़ती स्ट्रीमिंग लागत के बारे में चिंता व्यक्त की है.

दरअसल बाकी कंपनी की तरह Disney का भी कहना है कि कंपनी के रेवेन्यू को लगातार नुकसान हो रहा है. ऐसे में कंपनी ने कॉस्ट कटिंग करने की योजना बनाई है. नई योजना के तहत कंपनी की लिमिटेड हेड काउंट के साथ काम करने और नई हायरिंग को फ्रीज करने की योजना है. बता दें कि दुनियाभर में Disney के करीब 1,90,000 कर्मचारी हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर छंटनी की उम्मीद है. कंपनी के सीईओ Bob Chapek ने कर्मचारियों को कम संख्या में बिजनेस ट्रिप कमने के निर्देश दिया है, जिससे कंपनी के खर्चों पर लगाम लगाई जा सके. साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को वर्चुअली मीटिंग लेने की सलाह दी है. उन्होंने मेमो में कहा कि हम आने वाले दिनों में कठिन निर्णय लेने जा रहे हैं. इसके लिए सभी को तैयार रहना चाहिए. Disney को काफी लंबे वक्त से नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी का रेवेन्यू पिछले 52 वीक में सबसे कम रहा है. इससे पहले netflix की तरफ से भी अपने वर्कफ्रोस को कम करने का ऐलान किया गया था.

खबर है कि Amazon की तरफ से भी छंटनी की योजना बनाई जा रही है. इसका खुलासा सॉफ्टवेयर इंजीनियर जेमी झांग ने लिंक्डइन पोस्ट से हुआ है. बता दें कि मेटा ने अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में 13 प्रतिशत या 11,000 लोगों की कटौती का ऐलान किया है. इसके अलावा ट्विटर और माइक्रोसॉफ्ट ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी की है.

aamaadmi.in

फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta ने 11 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया. मेटा ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों के 13 प्रतिशत या 11,000 से अधिक कर्मचारियों को इस साल की सबसे बड़ी छंटनी में जाने देगा क्योंकि कंपनी बढ़ती लागत और कमजोर विज्ञापन बाजार से जूझ रही है. बता दें कि 18 साल के इतिहास में मेटा पहली बार इतने बड़े स्तर पर छंटनी कर रही है. हाल ही में एलन मस्क के स्वामित्व वाली ट्विटर और माइक्रोसॉफ्ट समेत कई दिग्गज कंपनियों में भी हजारों कर्मचारियों को निकाला है.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या रावण सचमें बुरा था ? रतन टाटा की 7 अनमोल बातें: नव कन्या भोजन का क्या महत्व है भागवत गीता से सीखे जीवन के ये मूल मंत्र