प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा में जाने से पहले अपने साथ न रखे यह चीज़े …
प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा में जाने से पहले अपने साथ न रखे यह चीज़े ...

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। जहां वह साइंस कालेज मैदान से आम जनता को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस काफी मुस्तैद नज़र आ रही है। जिसको लेकर प्रशाशन ने कार्यक्रम स्थल में आमजन को अपने साथ निम्न सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है।
बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला इत्यादि।
माचिस, लाइटर, लेजर लाईट, इत्यादि अग्नि सामग्री।
चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, ऑलपिन, पेचकस, पलाश एवं अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं।
पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री।
खाने पीेने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा, थैला इत्यादि।