ब्रेकिंग न्यूजछत्तीसगढ़राष्ट्र
स्वामी आत्मानंद स्कूल में दाखिले को लेकर DPI ने सभी DEO को जारी किया निर्देश ….

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में नए सत्र की भर्तियों को लेकर निर्देश जारी किया गया है। संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिमारी एवं सेजेस प्राचार्यों को निर्देश जारी किया गया है।ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की थी उनके लिए पोर्टल में सीट एंट्री एवं प्रवेश हेतु पोर्टल में सुविधा पुनः प्रारंभ की गई है।

पत्र दिए गए निर्देशों के अनुसार दिनांक 3 से 13 जून तक रिक्त सीटों के लिए(जिस कक्षा में सीट नहीं भरे हैं तथा आवेदन पत्र भी लंबित नहीं है )ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिनांक 14 जून 2023 को आवश्यकतानुसार लॉटरी कर 15 जून 2023 से प्रक्रिया प्रक्रिया पूर्ण करने संबंधी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।