नशेड़ी युवकों ने समाजसेवी को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
नशेड़ी युवकों ने समाजसेवी को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

न्यूज़ डेस्क : जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहा अराजक तत्वों की सक्रियता कुछ ज्यादा की बढ़ गई है।अराजक तत्वों की सक्रियता कुछ ज्यादा की बढ़ गई है।मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता आंनद रैकवार ने शराब के नशे में धुत युवको को बस स्टैंड में कार्यक्रम के दौरान गाली – गलौज और हुल्लड़बाजी करने से मना किया बस इतने में जमकर पिटाई कर दी जिसका वीडयो अब इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है।बताया जा रहा है, की यह घटना 17 सितंबर का है। घटना के करीब 5 दिन बाद इस मारपीट का विडियों सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है। विडियों में देखा जा सकता है कि किस तरह से नशेड़ी आनंद के साथ मारपीट कर रहे है, लेकिन मौके पर मौजूद एक भी शख्स उसे बचाने का प्रयास नही कर रहा है। कोतवाली पुलिस की माने तो मामले में तत्काल में 151 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं घायल की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।