छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

तीसरी रेल लाइन जोड़ने के कार्य के कारण 27-28 अगस्त को 16 एक्सप्रेस ट्रैन रद्द, पूरी सूची यहाँ

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला जा रही है। इससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल, कटनी के मुरवाड़ा-बीना, दमोह और उमरिया स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का काम चल रहा है। इससे 27 और 28 अगस्त को 16 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा तीन ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। रेलवे के मुताबिक तीसरी लाइन के जुड़ जाने के बाद ट्रेनों की स्पीड़ बढ़ जाएगी।

रेल यात्रियों को परेशानी न हो इसलिए रेलवे की ओर से ट्रेनें रद्द करने का निर्णय लेने साथ ही उन सभी यात्रियों को मैसेज भेज दिया गया है जिन्होंने टिकट बुक की हैं। अफसरों कहना है कि टिकट बुक करते समय ही सभी यात्रियों से मोबाइल नंबर ऐसी स्थिति के लिए ही मांगे जाते हैं। बता दें कि इससे पहले रेलवे ने 72 ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में कैंसिल कर दिया था।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 27 अगस्त, रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस, चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल, चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल, अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, कानपुर- दुर्ग एक्सप्रेस, सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस और निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 28 अगस्त को रद्द रहेगी ।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे? UPSC मेंस एग्जाम में इन बातों का रखे ख्याल तुलसी के पास न रखे इन भगवानों की तस्वीर