देहरादून, मुख्य संवाददाता. देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच केंद्र सरकार चारधाम यात्रा मार्ग पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाएगी. केंद्र सरकार ने इसके लिए राज्य सरकार से प्रस्ताव देने को कहा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से यात्रा मार्ग पर ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने को लेकर अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि हर साल लाखों लोग चारधाम यात्रा के लिए राज्य आते हैं. चूंकि, अब बड़ी संख्या में लोग ई-वाहन खरीद रहे हैं,ऐसे में निकट भविष्य में यात्रा मार्ग पर चार्जिंग स्टेशनों की जरूरत होगी. केंद्रीय मंत्री ने इस संदर्भ में धामी को प्रस्ताव भेजने को कहा.