रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को अवैध खनन और टेंडर मैनेज करने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मंगलवार को देर शाम गिरफ्तार कर लिया. दो बार समन में गैरहाजिर होने के बाद पंकज मंगलवार सुबह रांची स्थित ईडी के जोनल आफिस पहुंचे थे.
इससे पहले मंगलवार को पूरे दिन संताल परगना में अवैध खनन के जरिए 100 करोड़ से अधिक की अवैध कमाई और टेंडर मैनेज करने से जुड़े मामले में पंकज मिश्रा से ईडी ने पूछताछ की. ईडी ने पंकज और उसके खास सहयोगी दाहू यादव को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की योजना बनाई थी. लेकिन मंगलवार को दाहू यादव ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुआ.
मनरेगा कोष में करीब 18 करोड़ रुपये के घोटाले की राशि की मनी लॉन्ड्रिंग करने के मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल समेत सात चार्जशीटेड आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ईडी की विशेष अदालत ने ईडी क ओर से दाखिल अभियोजन शिकायत(चार्जशीट) पर संज्ञान ले लिया है.
772 1 minute read