छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के शराब घोटाले में ED की छापामारी जारी

रायपुर. प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापेमारी थमने का नाम नहीं ले रही है. कार्रवाई को लेकर की जा रही तमाम टीका-टिप्पणियों के बीच ईडी ने शुक्रवार को होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, शराब कारोबारी मनदीप चावला और बीड़ी कारोबारी दीयालाल मेघजी के ठिकानों पर भी दबिश दी.
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की बहुप्रचारित 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के सिलसिले में ईडी ने यह छापेमारी की कार्रवाई की है. ईडी ने होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के देवेंद्र नगर, मनदीप चावला के पंडरी और दीयालाल मेघजी के बैजनाथपारा में डीएम प्लाजा और डीएम वाटिका स्थित ठिकानों पर छापेमारी की.
अनवर ढेबर की रिमांड बढ़ी
अनवर की चार दिन की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें बुधवार को रायपुर में एक विशेष धनशोधन निवारण कानून (पीएमएलए) अदालत के समक्ष पेश किया गया था. जिसने हिरासत पांच दिन के लिए और बढ़ा दी थी. प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ में बेची गई शराब की ‘‘हर बोतल’’ पर ‘‘अवैध रूप’’ से धन एकत्रित किया गया और अनवर ढेबर की अगुवाई वाले शराब सिंडिकेट द्वारा दो हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार और धनशोधन किए जाने के सबूत एकत्र किये गए हैं.
बताया जाता है कि मनदीप चावला कृषि विभाग में बड़ा सप्लायर है. विभाग में होने वाली खाद बीज समेत कई सप्लाई के ठेके चावला या उससे जुड़े लोगों को दिया जाता है. वहीं दीयालाल मेघजी 7 सगे भाइयों का ग्रुप है, जो खम्हारडीह के नमन डीएम वाटिका में रहते है. ये लोग नवा रायपुर सिंडीकेट बनाकर किसानों की जमीन खरीदे थे.