
रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महापौर के भाई अनवर ढेबर, नीतेश पुरोहित, होटल और शराब कारोबारी त्रिलोक ढिल्लन और आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को कोर्ट में शुक्रवार को पेश करेगी. इन सभी को शराब घोटाले में गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है. इसकी अवधि पूरी होने के बाद सभी को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया जाएगा.
बता दें कि अनवर ढेबर को रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक होटल से 6 मई की दरम्यानी रात को गिरफ्तार किया गया था. उसे पूछताछ करने अब तक तीन किस्तों में 13 दिन के रिमांड पर लिया जा चुका है. वहीं इस मामले में नीतेश, त्रिलोक और एपी त्रिपाठी को भी गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है. सूत्रों का कहना है कि ईडी अपनी पूछताछ करने के बाद सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज सकती है.