नकटी सेमरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से टकराकर बुजुर्ग की मौत

जगदलपुर. बोधघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नकटी सेमरा रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक बुजुर्ग की ट्रेन से टकरा जाने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार नकटी सेमरा निवासी मंगला कश्यप उम्र 90 वर्ष आज सुबह रेलवे पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मृतक का दिमागी हालत ठीक नहीं था. वह आए दिन बिना बताए घर से निकल जाते थे. जिसका उपचार भी चल रहा था. गुरुवार की सुबह घर से 100 मीटर दूर नकटी सेमरा रेल्वे स्टेशन पर सुबह छह बजे जैसे ही पटरी के पास पहुंचे सामने से आ रही ट्रेन के चपेट में आ गये. घटना के बाद ट्रेन के कर्मचारियों ने इस घटना की जानकारी थाने को दी जिसके बाद पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और मामले की जांच में जुट गई है.