नई दिल्ली. हर्ष विहार में रोडरेज में चार आरोपियों ने बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी. घायल 60 वर्षीय मिथिलेश और उनकी बेटी 26 वर्षीय मीना को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
मिथिलेश हर्ष विहार के मंडोली विस्तार में रहती हैं.
मिथिलेश के अनुसार, शुक्रवार रात 11 बजे वह बेटी मीना के साथ घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठी थीं. पड़ोस में रहने वाला शाहरुख टेंपो लेकर वहां आया और घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक को टक्कर मार दी. मां-बेटी ने टक्कर मारने का विरोध किया तो शाहरुख गाली-गलौज करने लगा. इस बीच शाहरुख के जानकार अरबाज उर्फ विक्की, फिरोज और शोहेल पहुंच गए.
चारों ने मिलकर मां-बेटी से मारपीट शुरू कर दी. मिथिलेश ने घर के अंदर भागने का प्रयास किया तो शाहरुख ने उन्हें पकड़ लिया और फिर बेरहमी से पीटा. इसी बीच मिथिलेश का बेटा प्रदीप पहुंचा तो उसने पुलिस को सूचना दी. यह देख आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस घायल मां-बेटी को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल पहुंचाया.