श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन कराएंगी इलेक्ट्रिक बसें

अयोध्या . अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए योगी सरकार शीघ्र ही ई-बस सेवा प्रारंभ करने जा रही है. अयोध्या के अलावा अन्य तीर्थों के लिए भी योजना बनाई गई है. इस व्यवस्था का संचालन करने के लिए शासन स्तर पर ही इलेक्ट्रिक बसों के क्रय की प्रक्रिया की जानी है.
असल में अयोध्या में जैसे-जैसे भव्य मंदिर निर्माण कार्य हो रहा है, वैसे-वैसे देश-विदेश से रामभक्तों की भारी भीड़ लगातार अयोध्या आ रही है. ऐसे में मंदिर निर्माण पूरा होते ही यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश विदेश से अपने आराध्य श्रीराम का दर्शन करने के लिए आएंगे. अयोध्या आने के लिए उनको सुगम मार्ग उपलब्ध हो इसके लिए जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ व राम पथ का निर्माण प्रगति पर है. अयोध्या नगर निगम की ओर से संचालित की जाने वाली इस योजना को लेकर एडीए के वीसी व नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि शासन स्तर से 25 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा सितंबर में अयोध्या आ जाएगा.