ENG vs PAK FINAL: इंग्लैंड बना टी-20 क्रिकेट का बादशाह
T20 World Cup 2022 Final PAK vs ENG: इंग्लैंड ने टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में बेन स्टोक्स के तूफानी प्रदर्शन के दम पर पाक को 5 विकेट से हराया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 138 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप के खिताब पर कब्जा किया. टीम के लिए सैम कर्रन और आदिल रशीद ने खतरनाक गेंदबाजी की.
बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों की पोल खुल गई. इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन और लेग स्पिनर आदिल राशिद की कातिलाना गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा मसूद ने 38 और बाबर आजम ने 32 रनों की पारी खेली.
हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए ये लो स्कोरिंग वाला मैच भी काफी जद्दोजहद भरा रहा. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. हालांकि इंग्लैंड का एक बल्लेबाज बेन स्टोक्स अंत तक अपनी टीम को जुटाने में जुटे रहे. स्टोक्स ने अंत तक खलेते हुए 52 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 12 साल बाद विश्व चैंपियन बना दिया.
जिसने हराया उसी ने बनाया विश्वविजेता
साल 2016 टी-20 विश्वकप मुकाबले के फाइनल में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी थी. इस हार का जिम्मेदार बेन स्टोक्स को ठहराया गया था, क्योंकि 20 वें ओवर में बॉलिग करते हुए बेन स्टोक्स ने 24 रन दिए थे, जिससे जीता हुआ मैच इंग्लैंड हार गई. लेकिन आज फाइनल के मुकाबले में टीम फंसी और बेन स्टोक्स ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम के जिताया. जिससे इंग्लैंड 12 साल बाद दूसरी बार ट्रॉफी विश्व चैंपियन बन गया.