खेलमनोरंजनराष्ट्र

Entertainment: शुभमन गिल से शादी की खबरों पर ये क्या बोल गई एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित….

Entertainment :पिछले काफी समय से रिद्धिमा पंडित का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा है,दोनो के शादी की खबरें अभी भी सुर्खियों में है। लेकिन इस बीच अब रिद्धिमा ने इस मामले पर अपना बयान दिया है…और गिल को क्यूट बताया है..

रिद्धिमा पंडित ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा था कि इस तरह की बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है और ये बस एक अफवाहें हैं। दरअसल जब रिद्धिमा से ये सवाल किया गया की क्या वह क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं? तो उन्होंने इसपर कहा, ”सबसे पहले, मैं शुभमन को नहीं जानती. मैं सिर्फ ये जानती हूं कि वह एक महान एथलीट हैं, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत रूप से मैं नहीं जानती।” हालांकि उन्होंने कहा कि शुबमन क्यूट हैं.

आगे मुश्कुराते हुए रिद्धिमा पंडित ने कहा कि जब मैं उनसे एक दिन मिलूंगी तो हम इस बारे में हंसेंगे। हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है और कभी कुछ होगा भी नहीं. लेकिन हां, मैं उनसे जरूर एक दिन मिलना चाहूंगी. और इससे ज्यादा कुछ नहीं।

बतादें रिद्धिमा बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आ चुकी है। बहू हमारी रजनीकांत” टीवी शो के जरिए से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी। साथ ही वह गेम शो खतरा खतरा खतरा में भी नजर आईं थी।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
गीता में श्री कृष्ण के ये उपदेश कम कर देंगे उदासी एक दिन में कितने कप चाय बेच लेता हैं डॉली चायवाला? अंगूठे से क्यों दिया जाता है पितरों को तर्पण? पितृ पक्ष में की ये गलती, तो होगा भारी नुकसान