ब्रेकिंग न्यूजदिल्लीराजनीतिराष्ट्र
पूर्व डिप्टी सीएम को मिली राहत 7 घंटे के लिए जेल से आए बाहर,आवास पर बीमार पत्नी से की मुलाकात

दिल्ली : दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को करीब 94 दिन बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें थोड़ी सी राहत दी है। आप नेता मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे । दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें कल अपनी बीमार पत्नी से सुबह 10 बजे से आज शाम 5 बजे तक मिलने की अनुमति दी थी। बता दे की हाई कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई की. हाई कोर्ट ने उन्हें 3 जून को हिरासत में रहते हुए घर जाकर अपनी बीमार पत्नी का हालचाल जानने की इजाजत दी थी। सिसोदिया शनिवार आज 3 जून को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक अपने घर पर पत्नी के साथ समय बिता पाएंगे।