छत्तीसगढ़राष्ट्र

राज्य स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय महासमुन्द में विभिन्न विभागों की लगेगी प्रदर्शनी

छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय महासमुन्द में 01 नवम्बर को आयोजित राज्योत्सव का उद्घाटन मिनी स्टेडियम महासमुन्द में शाम 06ः00 बजे से होगा. समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुन्द  विनोद चंद्राकर होंगे.

इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक  द्वारिकाधीश यादव, महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ वन विकास निमग के अध्यक्ष एवं विधायक बसना  देवेन्द्र बहादुर सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक सरायपाली  किस्मतलाल नंद, जिला पंचायत महासमुंद के अध्यक्ष  उषा पटेल, नगर पालिका परिषद् महासमुंद के अध्यक्ष राशि महिलांग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  लक्ष्मण पटेल एवं जनपद पंचायत महासमुंद के अध्यक्ष यतेन्द्र साहू के विशिष्ट आतिथ्य एवं गणमान्य अतिथियों  नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम होगा. शाम 06ः00 बजे से अतिथियों का आगमन होगा और वे विभागीय स्टॉल का अवलोकन करेंगे. शाम 07ः00 बजे से छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकरंग एवं छत्तीसगढ़ के गीतकार (पं. सुंदरलाल शर्मा सम्मान प्राप्त) मीर अली मीर की रंगारंग प्रस्तुति होगी.

राज्योत्सव में जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, जल संसाधन, आदिवासी विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, क्रेडा, जल संसाधन, जिला परिवहन, पुलिस विभाग, जिला सेनानी, रेशम, आईटीआई, विधिक सेवा प्राधिकरण, बैंक, जनसंपर्क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. समारोह में स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या रावण सचमें बुरा था ? रतन टाटा की 7 अनमोल बातें: नव कन्या भोजन का क्या महत्व है भागवत गीता से सीखे जीवन के ये मूल मंत्र