20 एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाए अतिरिक्त कोच

यात्री ट्रेनों में चल रही भीड़ और रिजर्वेशन में बढ़ती वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 10 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए है. इससे बहुत हद तक वेटिंग लिस्ट कम होने से यात्रियों की सहूलियत मिली है.
रेलवे ने जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं उसमें 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच बिलासपुर से 31 अगस्त तक तथा इंदौर से 1 सितम्बर तक, 18239/18240 कोरबा-इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच कोरबा से 31 अगस्त तक तथा इतवारी से 1 सितम्बर तक.
12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच इतवारी से 1 सितम्बर तक तथा बिलासपुर से 1 सितम्बर तक. 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच बिलासपुर से 31 अगस्त तक तथा रीवा से 1 सितम्बर तक.
बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच बिलासपुर से 31 अगस्त तक तथा भोपाल से 10 अगस्त से 02 सितम्बर तक. दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच दुर्ग से 31 अगस्त तक तथा भोपाल से 1 सितम्बर तक चलेगी.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button