‘फर्जी’ वेब सीरीज देख नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नई दिल्ली . पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5.50 लाख की नकली करंसी के दो-दो हजार के नोट बरामद हुए हैं. यह गिरोह वेब सीरीज फर्जी से प्रेरित था.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कैराना में तंजील नाम का शख्स नकली नोट बनाता है. वह 21 जून को अलीपुर इलाके में आने वाला है. इसके आधार पर टीम ने तंजील को दबोचा और उसके पास ढाई लाख रुपये के नकली नोट मिले. आरोपी ने बताया कि वह कैराना में दोस्त इरशाद के साथ मिलकर नकली नोट बनाता था. पुलिस ने इरशाद को गिरफ्तार कर तीन लाख रुपये की कीमत की दो दो हजार के नोट बरामद किए.
इसके अलावा नोट बनाने का सामान भी मिला. पुलिस ने बताया कि तंजील कपड़े डाई करने का काम करता था. बाद में अपने पड़ोसी इरशाद के कहने पर नकली नोट बनाने लगा. आरोपियों ने बताया कि वे विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से स्याही और कागज मंगाते थे.