बड़ी खबरेंराष्ट्र

15 अगस्त को किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे

फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर किसान 15 अगस्त को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इससे पहले एक अगस्त को देशभर के जिला मुख्यालयों पर मार्च भी करेंगे और भाजपा के पुतले जलाएंगे.

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने सोमवार को यह घोषणा की. राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च 31 अगस्त को 200 दिन पूरा कर लेगा. उन्होंने लोगों से पंजाब और हरियाणा सीमा पर स्थित क्रमश खनौरी और शंभू प्वाइंट पर पहुंचने की अपील की. इन दोनों संगठनों के नेतृत्व में पंजाब के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी को ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद किसान शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं. किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने कहा कि जब भी सीमाएं खुलेंगी, हम दिल्ली की ओर बढ़ेंगे. सीमाएं सील करने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?