
वाड्रफनगर. बसंतपुर थाना अंतर्गत एक युवती ने प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में बसंतपुर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार प्रेमनगर पटेलपारा निवासी 21 वर्षीय पूर्णिमा सिंह पिता ईश्वर सिंह ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
इस मामले में बसंतपुर पुलिस ने मृतका की सहेलियों व अन्य लोगों का बयान लिया. इसमें पता चला कि मृतका का गांव के ही मनबोध उर्फ लखन पिता कन्हैया से प्रेम प्रसंग था. मनबोध द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था. इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली थी.
इसके बाद पुलिस ने धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी मनबोध उर्फ लखन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.