शिवसेना दल के दोनों धड़ों में जमकर आरोप-प्रत्यारोप

नई दिल्ली. लोकसभा अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में शिवसेना की आपसी लड़ाई भी खुलकर हुई. भाजपा के साथ आए शिवसेना के शिंदे गुट व विरोधी शिवसेना (उद्धव) गुट के सांसदों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए. इस बीच केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की शिवसेना सांसद अरविंद सावंत से नोंकझोक हुई.
चर्चा में हिस्सा लेते हुए शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने दावा किया कि विपक्षी दलों को यूपीए नाम से शर्म आती है, इसलिए उन्होंने अपने गठबंधन का नाम इंडिया गठबंधन कर लिया. उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में ढाई साल में ढाई दिन मंत्रालय जाने का रिकॉर्ड हमारे मुख्यमंत्री ने बनाया था.
शिंदे के बयान पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत ने कहा कि अभी एक सदस्य हिंदुत्व की बात कर रहे थे. हिंदू धर्म में भगोड़े नहीं होते. सावंत ने कहा कि मणिपुर में इतनी हिंसा हुई, महिलाओं पर अत्याचार हुए, लेकिन केंद्र सरकार 70 दिन चुप रही.