यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी,जानें कौन-कौन रहा टॉपर

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बेटियों ने अपना परचम लहराया है। परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है वहीं दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरित एन रही हैं। टॉप 5 में इस बार तीन लड़किया हैं। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया है। IAS परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कौन हैं यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर?
यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा टॉप करने वाली इशिता किशोर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकॉनमिक्स में ग्रेजुएट हैं. उन्हें अपने कॉलेज के मेधावी छात्रों में गिना जाता था. अपनी लगन और मेहनत से इशिता ने ना सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि कॉलेज का परचम भी लहराया है.