अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में बुधवार के दिन गोलीबारी की वारदात हो गई। बताया गया कि दो कर्मचारियों पर ये फायरिंग की गई। इसके बाद कैंपस में तैनात सुरक्षाकर्मियों के द्वारा दो हमलावरों को दबोच लिया गया। घायल हुए दोनों कर्मचारियों का अस्पताल में इलाज जाती है, मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
बतादें, AMU अक्सर किसी न किसी कारण से विवादों में बना रहता है। इसी साल होली के दौरान मार्च में भी यहां जमकर बवाल हुआ था। होली मना रहे छात्रों पर कई दूसरे गुट द्वारा हमला कर दिया गया।जिसके बाद भारी संख्या में छात्र सिविल लाइन थाना पहुंच गए और वहां पुलिसकर्मियों का घेराव किया था।