JPC की पहली बैठक: गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की पहली बैठक काफी हंगामेदार रही। विपक्षी सदस्यों ने विधेयक के कई प्रावधानों पर विरोध जताया और अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधिकारियों से सवाल किए। बैठक के दौरान कई बार नोकझोंक भी हुई। अगली जेपीसी बैठक 30 अगस्त को होगी।
बैठक में तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी, आप के संजय सिंह, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और डीएमके के ए राजा सहित कई विपक्षी सदस्यों ने विधेयक में कलेक्टर को अधिक अधिकार देने और वक्फ बोर्डों में गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करने के प्रस्ताव पर सवाल उठाए। कई सदस्यों ने अधिकारियों की जवाबदेही को लेकर नाराजगी जताई।
जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने आश्वासन दिया कि समिति विधेयक पर विस्तार से चर्चा करेगी और विभिन्न मुस्लिम निकायों से भी विचार लेगी। इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण प्रक्रिया में सुधार करना है और इसमें मुस्लिम महिलाओं और गैर-मुस्लिम प्रतिनिधियों के लिए विशेष प्रावधान हैं।
इस विधेयक को विपक्ष के विरोध के कारण जेपीसी को भेजा गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 31 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल हैं। समिति को शीतकालीन सत्र तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है।