बड़ी खबरेंराष्ट्र

18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, पीएम मोदी ने ली बतौर सांसद शपथ

अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है. इस सत्र में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के तौर पर शपथ लेने के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. इसमें पीएम मोदी शपथ लेने के बाद सभी को नमस्कार करते हैं तो इस दौरान राहुल गांधी भी उनको नमस्कार करते हुए दिख रहे हैं और उन्होंने इस दौरान संविधान की एक कॉपी हाथ में ली हुई है.

संसद शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है. BJP के नेता और 7 बार के सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

पीएम मोदी ने कहा कि हम मानते हैं कि सरकार चलाने के लिए बहुमत होता है, लेकिन देश चलाने के लिए सहमति बहुत जरूरी होती है. इस कारण हमारा प्रयास सबकी सहमति और सबको साथ लेकर चलने की होगी. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को उम्मीद है कि विपक्ष लोकतंत्र की गरिमा को बनाकर रखेगा.

aamaadmi.in

 

पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता विपक्ष से अच्छे काम की उम्मीद करती है. हमें भऱोसा है कि वे लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखेंगे और जनता के मुद्दे को उठाएंगे. इस दौरान उन्होंने 25 जून, 1975 को आपातकाल लगाए जाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कल 25 जून है. पीएम मोदी बोले, ‘भारत के संविधान और लोकतंत्र में निष्ठा रखने वाले लोगों के लिए 25 जून न भूलने वाला दिवस है. इसी दिन भारत के लोकतंत्र को काला धब्बा लगा था और उसके 50 साल हो रहे हैं. भारत की नई पीढ़ी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था. लोकतंत्र को पूरी तरह दबोचा गया था और देश को ही जेल बना दिया गया था. इमरजेंसी के 50 साल इस संकल्प के हैं कि फिर कोई ऐसी हिम्मत न कर सके, जो 50 साल पहले की गई थी.’

पीएम मोदी ने कहा कि हम मानते हैं कि सरकार चलाने के लिए बहुमत होता है, लेकिन देश चलाने के लिए सहमति जरूरी है. हमारा प्रयास रहेगा कि सभी को साथ लेकर मां भारती की सेवा करें. हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. संविधान की मर्यादाओं का पालन करते हुए निर्णयों को गति देना चाहते हैं. 18वीं लोकसभा में युवा सांसदों की संख्या अच्छी है. हम जब 18 की बात करते हैं तो भारत की परंपराओं को जो जानते हैं, उनको पता है कि हमारे यहां 18 अंक का बहुत सात्विक मूल्य है. गीता के 18 अध्याय हैं. कर्म, कर्तव्य और करुणा का संदेश हमें वहां से मिलता है. पुराणों की संख्या भी 18 है. उन्होंने कहा कि 18 का मूलांक 9 है और यह पूर्णता का प्रतीक है.

हमारे यहां 18 साल की आयु में मताधिकार मिलता है. भारत के अमृतकाल में 18वीं लोकसभा का गठन अच्छा संदेश है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता ने हमें तीसरी बार मौका दिया है. यह महान विजय है. तीसरे मौके पर हमारा दायित्व भी तीन गुना बढ़ जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे तीसरे कार्यकाल में हम पहले से तीन गुना ज्यादा मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा कि 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी से निकलना एक विश्वास पैदा करता है कि हम भारत को विकसित बनाने में तेजी ला सकते हैं.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे? UPSC मेंस एग्जाम में इन बातों का रखे ख्याल तुलसी के पास न रखे इन भगवानों की तस्वीर