अपराधमध्य प्रदेशराष्ट्र

शादी का प्रपोजल ठुकराने पर सिरफिरे ने महिला को दे दी खौफनाक सजा, आग में झुलसा…

मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक सिरफिरे ने महिला के ऊपर पेट्रोल फेंककर उसे आग के हवाले कर दिया.जिसमे महिला झुलस गई. इसके बाद आरोपी ने भी खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. बाजार में इस घटना से काफी हड़कंप मच गया है. जैसे-तैसे लोगो के द्वारा आग बुझाई गई और उसे अस्पताल पहुंचाया. मामले की जांच-पड़ताल में पुलिस जुट चुकी है.

जानकारी के मुताबिक, रांझी थाना क्षेत्र में स्थित मस्ताना चौक की यह घटना है. यहां उस बीच काफी अफरा-तफरी मच गई, जब एक सरफिरे आशिक ने महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर उसपर आग लगा दी ।

पुलिस ने बताया कि रांझी थाना क्षेत्र के माने गांव की निवासी महिला मस्ताना चौक पर फूलमाला की दुकान लगाकर बैठी हुई थी. उसी बीच इलाके में रहने वाला नरेंद्र पंजाबी अचानक से उसकी दुकान पर आ धमका और उससे शादी करने की बात को लेकर कुछ विवाद करने लगा.

महिला ने जब इससे इंकार किया तो नरेंद्र ने जेब में रखे पेट्रोल से भरे हुए दो गुब्बारे निकाले और महिला के ऊपर फेंक दिए और उसपर आग लगा दी. महिला को आग से झुलसाने के बाद नरेंद्र ने पेट्रोल अपने ऊपर भी डाल लिया और खुद पर भी आग लगा ली. इस बीच वहां उपस्थित लोगों ने आग बुझाई और दोनों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?