झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन दिल्ली पहुंचते ही अटकलों पर चुप्पी तोड़ दी। चंपई सोरेन ने साफ-साफ कह दिया कि मेरी किसी से कोई मुलाकात नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि जब हमारा यहां कोई कार्यक्रम ही नहीं बना तो मैं किसी नेता से क्यों मुलाकात करूंगा।
वहीं जब मीडिया ने पूछा कि क्या आप झामुमो में बने रहेंगे या छोड़ देंगे? तो इसपर चंपई सोरेन ने कहा कि अभी हम जहां पर हैं, वहीं पर रहेंगे। हम कहीं नहीं जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अपने एक्स हैंडल से झामुमो हटा दिया है।
निजी काम से दिल्ली आया हूं: चंपई सोरेन
चंपई सोरेन ने कहा कि मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं। हालांकि, दो दिन से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं।
मीडिया ने जब पूछा कि आप कोलकाता किस वजह से गए थे तो इसपर चंपई सोरेन ने कहा कि मैं कोलकाता के रास्ते ही दिल्ली आया हूं।