पटरी से उतरे मालगाड़ी के चार डिब्बे,राहत कार्य की टीम मौके पर,इस वजह से हुआ डिरेल…
पटरी से उतरे मालगाड़ी के चार डिब्बे,राहत कार्य की टीम मौके पर,इस वजह से हुआ डिरेल...

समस्तीपुर: इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर बिहार के समस्तीपुर जिले से आ रही है। जहाँ मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए।बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे के बाद देशभर से रेल हादसों की खबर लगातार सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर सीमेंट अनलोड हो रहा था। मजदूर मालगाड़ी की बोगी से सीमेंट उतारकर ट्रक में लोड कर रहे थे, तभी इंजन आगे बढ़ गया। इस दौरान इंजन में कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था। बिना ड्राइवर के मालगाड़ी आगे बढ़ गई और थोड़ी दूर जाकर चार पहिए पटरी से नीचे उतर गए। बता दे की इस घटना में किसी तरह के जनहानि की खबर नहीं मिली है।इस घटना के बाद मौके पर बचाव और राहत कार्य की टीम मौके पर पहुंची है और बेपटरी हुए इंजन को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।